मां जगदम्बा की भक्ति में झूमे श्रद्धालु वटे्श्वर धाम महाआरती में उमड़ा जनसैलाब

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।प्रथम बार आये भक्त को आश्चर्य में डाल दिया वटे्श्वर धाम की मनमोहित मुर्ति और प्राकृतिक सुंदरता ने नवमी के अवसर में मां जगत जननी जगदम्बे मां की महाआरती नो महाआरतीयो से की गयी माता जी का पूजन, हवन,कन्या पूजन ,कन्या भोज ,आरती के दौरान भक्त भावनाओं में लीन हो गए और अनेक भक्त भाव खेलते नजर आये मंदिर में दूधिया लाइटों की रोशनी एवं महाआरती की दिव्यता की सुन्दरता के साथ साथ मंदिर प्रांगण का प्राकृतिक दृश्य प्रथम बार आये भक्तों को अश्चार्य में डाल दिया आरती के पश्चात  जगत जननी जगदम्बे मां के श्रृंगार प्रसाद का वितरण किया गया आयोजक समस्त वटे्श्वर धाम समिति पिपरिया, कार्यक्रम में भारी मात्रा में भक्त मौजूद रहे पुजारी पंडित विजय पांडे रानू तिवारी,विवेक तिवारी, गोपाल कुशवाहा, सूरज, मणिराम, शिवराम साहू, रामदास,मुन्ना, विरेन्द्र, शिवराम राहुल,अजय संजय,हर्ष ललित,मोहन,आदि मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us