हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)/जबलपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर जीव्हीएम रेसीडेंसी फेस 1/2 रख रखाब रहवासी सहकारी समिति के महिला मण्डल द्वारा मुख्य गेट ग्राउण्ड परिसर पर भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में कुमारी अंकिता गिनारा द्वारा 50 महिला प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर गरबा आयोजन संपन्न करवाया गया। महिला मंडल के मुख्य रूप में कुमारी मनीषा तिवारी, कुमारी खुशी गुप्ता, कुमारी काजल शर्मा, कुमारी कृतिका गुप्ता का विशेष योगदान रहा। सोसायटी के सदस्य अखिलेश गुप्ता, मनीष तिवारी, जे पी गिनारा, धनंजय सिंह, नवीन केशरी, ज्योति केशरी, उमेश पांडे, जुगल किशोर मिश्रा, अवनीश शर्मा, आशीष कुमार अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
वहीं भव्य गरबा महोत्सव के दौरान ऊर्जा डेस्क प्रभारी व लार्डगंज थाना में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर संध्या चंदेल द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के तहत साइबर क्राइम, गुड टच, बेड टच, बाल मजदूरी, बच्चों को भिक्षावृत्ति को लेकर जागरूक किया, साथ ही जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को समाज में व्याप्त कुप्रथाओं एवं कुरीतियों के प्रति बालिकाओं को दूर रहने एवं अपराध की जानकारी पुलिस को देने शपथ ग्रहण कराई।