जबलपुर में यहां पर विराजमान मातारानी चांदी के रथ व शेरों पर सवार होकर निकली, देखिए यह वीडियो व समाचार

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नवरात्रि के पावन अवसर पर नुन्हाई में विराजमान देवी मां की प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों, लाखों भक्तों का जनसैलाब आता है, आज विजयदशमी के अवसर पर माता रानी विश्व के सबसे प्रसिद्ध संस्कारधानी के दशहरा चल समारोह में शामिल होने के लिए चांदी के रथ पर सवार होकर निकली हैं, चांदी के रथ पर सवार होकर माता रानी अपने सभी भक्तों को चल समारोह के माध्यम से दर्शन देंगी, मां नुन्हाई के नाम से देश विदेश में प्रसिद्ध माता रानी प्रसिद्ध हैं, साथ ही उनके दो शेर भी चांदी के निर्मित किए गए हैं, जो की माता रानी के रथ के आगे चल रहे हैं ,वही पुलिस प्रशासन भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है, जो दिन वा रात को दुर्गा प्रतिमा की सुरक्षा में लगे रहते हैं, भक्तगण बड़ी संख्या में मां की आकर्षक झांकी को देखने को पहुंच रहे हैं, आप भी कीजिए मां के इस रूप के दर्शन, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us