सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन हुआ

हमारा इंडिया न्यूज(हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। आज 31 अक्टूबर 2022 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया, और शपथ दिलाई गई, सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर उप पुलिस अधीक्षक जीआरपी कटनी श्री लोकेश मार्को के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में बताया गया तथा रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया, इस दौड़ में अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया, दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय से प्रशंसा पत्र दिलाए जाएंगे। संपूर्ण कार्यक्रम में  उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर आरके गौतम उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन जीआरपी थाना प्रभारी रेल जबलपुर श्री सुनील नेमा के द्वारा किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us