हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नवरात्रि के पावन अवसर पर विसर्जन के दौरान देवी प्रतिमा मां महाकाली जी के आंखों से आंसू आते हुए विदाई के दौरान भक्तों को दिखाई दिए, इस चमत्कार और मातारानी के आंसू को देखकर वहां पर मौजूद सभी श्रद्धालु भी भावुक हो उठे, आपको बता दे की जबलपुर के सदर गली नंबर 19 में विराजी माँ काली जी का विसर्जन ग्वारीघाट में स्थित भिटोली विसर्जन कुंड में किया जा रहा था, तभी मातारानी के आंखों से विदाई के दौरान आंसू आ गए और मां के आंसुओं व इस चमत्कार को देखकर भक्त भी भावविहोर हो गए और सभी ने माता के आंसुओं के संबंध की जानकारी एक दूसरे को दी, जिसको देखने के लिए भक्तों का हुजूम आने लगा और कुछ पल के लिए मातारानी के विसर्जन के क्रम को रोक दिया, फिर मातारानी की आराधना कर विधिविधान से पूजा पाठ के उपरान्त मां को विदाई दी गई, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल