शहर में हो रही थी अवैध शराब की तश्करी , इस क्षेत्र की है यह घटना, पढ़िए यह खबर

      पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


      आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर  श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में  थाना ओमती की टीम को 2 आरोपियों को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकडा गया है।


थाना प्रभारी ओमती  प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि दिनंाक 3-10-22 की शाम दौरान पेट्रोलिंग विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट  डिजायर कार क्रमंाक एमपी 20 सीएफ 0740 का चालक , कुछ देर मे घंटाघर के पास से अधिक मात्रा अवैध शराब परिवहन कर ले जाने वाला है,  सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार घंटाघऱ के पास दबिश दीे तभी  मुखबिर के बताये अनुसार सिल्वर रंग की कार क्रमांक  एमपी 20 सीएफ 0740 है तेजी से जाती हुई दिखी   जिसका पीछा करते हुये पीएसएम कालेज के सामने घेराबंदी कर रोका गया, कारमें चालक के साथ एक और युवक बैठा था,  नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम नीरज दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी  लालकुआं , ग्वारीघाट   तथा कार चालक के बगल में बैठे युवक ने  अपना नाम मंजोत सिंह उम्र 19  वर्ष निवासी राधा स्वामी सतसंग मंदिर के पास  हाथीताल कालौनी थाना गोरखपुर बताया दोनो को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये  कार की तलाशी ली गयी तो कार की बीच वाली सीट पर एक पेटी ओल्ड मंक शराब(12 बाटल) प्रत्येक बाटल 750 एमएल मिली। कार की डिग्गी में 2 पेटी ब्लेंडर प्राईड विस्की (24 बाटल) , 2 पेटी रायल चेलेंज (24 बाटल), 2 पेटी ब्लेक बाय बकार्डी (24 बाटल) ,1 पेटी सिमरन आफ (12 बाटल), 2 पेटी मैजिक मूमेंट (24 बाटल), 1 पेटी एंटीक्यूटी (12 बाटल) , 2 पेटी रायल स्टेग (24) बाटलमिली ।


       इस प्रकार कुल 13 पेटियों में 156 बाटल अग्रेंजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये की  तथा परिवहन में प्रयुक्त शिफ्ट डिजायर जप्त करते हुये आरोपी नीरज दुबे एवं मंजोत सिंह के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत उक्त शराब कहां से एवं कैसे प्राप्त की गई के संबंध में पूछताछ जारी है।


उल्लेखनीय भूमिका-आरोपियों को कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक नरेश सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश भदौरिया, अतुल की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us