हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत आने वाले गढ़ा फाटक नामदेव भवन निवासी 92 वर्षीय वृद्धा मीरा बाई नामदेव पिछले कई वर्षों से गढ़ा फाटक की बड़ी महाकाली माता के लिए माला बनाते हुए आ रही हैं, वृद्धा यह माला 15 फुट लम्बी माता जी की प्रतिमा के लिए 21 हजार लौंग से निर्मित कर 30 फुट की माला चढ़ाती आ रही हैं, बताया गया है की वृद्धा द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर बैठकी से माला तैयार की जाती है, तब जाकर सप्तमी तक यह माला पूरी बन पाती है, जिसके बाद 21 हजार फूल वाली लोंग की माला सप्तमी के दिन माता को पहनाई जाती है, सप्तमी के दिन यह माला योगेश नामदेव द्वारा बड़ी महाकाली माता को अर्पित की जायेगी, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल
Tags
religious
Report- Divyanshu Vishwakarma
SONGNAMRATA MALLA
Top
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top