बड़ी खबर: जबलपुर नगर निगम पास आया कई करोड़ रूपए का यह वाहन, जिससे नागरिकों की हो सकेगी सुरक्षा, देखिए यह वीडियो व खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर। अब जबलपुर में किसी भी प्रकार से कोई बड़ी अग्नि दुर्घटना होने पर उससे दमकल विभाग के कर्मी आसानी से निपट सकेंगे और कई मंजिला इमारत में होने वाले अग्नि हादसे को जल्द ही काबू कर सकेंगे, इसके लिए जबलपुर नगर निगम के पास मध्य प्रदेश स्तर का पहला अग्निशमन का वाहन आ चुका है, जिसकी कीमत कई करोड़ रूपए बताई जा रही है और इससे अब दमकल विभाग के कर्मी आसानी से अग्नि हादसे को शीघ्र ही काबू पा सकेंगे और नागरिकों की सुरक्षा भी कर सकेंगे, इस संबंध में दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की इस वाहन का नाम टीटीएल यानी की टर्न टेबिल लेडर है, जिसकी हाइट 56 मीटर है, जो की 56 मीटर तक खुलेगा और 20 बहुमंजिला इमारतें हैं, वहां तक जाकर फायर पर काम भी करेगा और सबसे ऊपर वाले माले में अग्नि हादसे के दौरान कुछ लोग फंसे हुए होंगे तो यह उनका रेस्क्यू भी करेगा, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us