हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। (आशीष विश्वकर्मा) ऑब्स्टेट्रिक एवं गायनिक सोसायटी के द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन होटल कृष्णा में किया गया। पत्रवार्ता में शहर के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया, जिसमें सम्बोधित करते हुये आयोजन अध्यक्षा डॉ प्रो कविता सिंह व डॉ प्रज्ञा धीरावाणी ने बताया कि जबलपुर में वेस्ट जोनल कॉफ्रें स विथ युवा का आयोजन 7, 8 व 9 अक्टूबर को होटल विजन महल में किया जा रहा है। वहीं सचिव वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अलका अग्रवाल व डॉ अनुराधा डांग ने यह जानकारी दी कि जबलपुर के इतिहास में यह मौका हमें पहली बार मिला है, और इस सम्मेलन को फ ोग्सी प्रेसीडेंट डॉ शान्धा कुमारी व सह अध्यक्षा डॉ कविता बापट ने मार्गदर्शित किया है।
जबलपुर सोसायटी की अध्यक्षा डॉ अमिता सक्सेना व सचिव डॉ ऋ चा धीरावाणी ने बताया कि करीब 800 वरिष्ठ चिकित्सक इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सात अक्टूबर को कार्यशालायें आयोजित की गयी हैं, विद्यार्थियों द्वारा 180 से अधिक शोध पत्र पढ़े जायेंगे व पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई है। डॉ कावेरी शॉ पटेल ने बताया कि 8 अक्टूबर की सुबह एक धीरा परेड रखी गयी है, जो समस्त विश्व में महिलाओं व लड़कियों पर होने वाली हिंसा की रोकथाम के लिये की गयी एक पहल है।
इन विषयों को लेकर दी जाएगी जानकारी
--------------------------
:- गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर को कम करने के बताए जाएंगी उपाय।
:- राष्ट्रीय कार्यशाला की थीम जननी, जल हो दोनों सुरक्षित, यह प्रण हमारा हो सुनिश्चित।
:- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होगी तीन दिवसीय कार्यशाला।
:- मातृत्व की सेहत व सुरक्षा को लेकर दी जाएगी महत्वपूर्ण जानकारियां।
:- भारत के कौने-कौने से आएंगे विभिन्न विषय के विशेषज्ञ चिकित्सक।
:- महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के विषय पर भी होगा मंथन।
:- कैंसर की रोकथाम को लेकर भी दी जाएगी जरूरी जानकारी।
:- 7, 8 व 9 अक्टूबर को अलग-अलग विषय को लेकर दी जाएगी जानकारी।
इन डॉक्टरों की भी है महत्वपूर्ण भूमिका
---------------------------------
इस आयोजन में संरक्षिका वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शशी खरे व डॉ शिरीष जामदार की विशेष उपस्थिति रही। डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉ नीना श्रीवास्तव, डॉ सोनल साहनी, डॉ सोनल रिछारिया, डॉ निधी जैन, डॉ दिप्ती गुप्ता, डॉ प्रदन्या हर्षे, डॉ रोमा नाग, डॉ जिज्ञासा डेंगरा भी इस पत्रकारवार्ता में उपस्थित थीं।