हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री प्राचीन शक्ति पीठ खेरमाई माता संतोषी माता जी का मंदिर लालमाटी द्वारका नगर मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मंगला मुखी किन्नर संतों की महामंडलेश्वर श्री श्री 1 हजार 8 संतोषी माता जी के द्वारा संतों व बुजुर्गों का सम्मान किया गया, इस दौरान किन्नर संतो द्वारा मंदिरों में बधाई गीत गाकर झूमते हुए समाज को आशीर्वाद दिया एवं विशाल रूप से खेरमाई माता संतोषी की महाआरती की गई, किन्नर महामंडलेश्वर संतोषी माता ने यह संदेश दिया की समाज में सर्वप्रथम अपने माता पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, जिससे हमारा जीवन सार्थक होगा, कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओ के साथ महंत सुमन दास, संत रामेश्वरानंद, वृंदावन ब्यास महाराज, किन्नर गुरु संजना, रानी गुर, माही गुर, सूफी गुर, सनम गुरु, मंदिर अध्यक्ष श्री राम चरण तिलकधारी, महेंद्र शुक्ला, तिवारी जी अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल