प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी दशहरा मुख्य चल समारोह दिनांक 05.10.2022 को निकाला जावेंगा। मुख्य चल समारोह में सुगम यातायात/डायवर्सन/पार्किंग हेतु यातायात व्यवस्था सायं 05 बजे से निम्नानुसार रहेगी।
मुख्य जुलूस मार्ग:-- कार्पोरेशन चौक (तीन पत्ती चौक) से प्रारम्भ होकर, मढ़ोताल तिराहा, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज थाना तिराहा, घमण्डी चौक, बडा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा चौक, थाना कोतवाली, राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोड़ा नक्काश, हनुमानताल , विसर्जन घाट तक रहेगा । जुलूस मार्ग के सभी प्रवेश मार्गो पर यातायात का बल लगाया जाकर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश मुख्य चल समारोह के दौरान प्रतिबंधित रहेगा, किसी भी प्रकार के वाहन को जुलूस के मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
डायसर्वन प्वाइंट:- छोटी लाईन फाटक, ब्लूम चौक, सेंट नावर्ट तिराहा, पुराना बस स्टेण्ड तिराहा, भाटिया टायर, एमपीएसआरटी क्रासिंग, रज्जू मिस्त्री क्रासिंग, जनता चौक, नौदरा, प्रभुवंदना टाकीज, दुबे लॉज क्रासिंग, मयूर लॉज क्रासिंग, डा जामदार तिराहा, श्रीनाथ की तलैया, दत्त मंदिर, कछियाना चौक, नार्मल स्कूल क्रासिंग, तुलाराम चौक, शंकर घी भण्डार, पुराना फूलमण्डी, मछरहाई क्रासिंग, बडे महावीर जी, भार्गव चौक, विजय कटपीस, जैन मंदिर, खटीक मोहल्ला, दीक्षितपुरा कन्या शाला, फूटाताल क्रासिंग, तमरहाई अंदर क्रासिंग, गुडहाई अन्दर क्रासिंग, छोटा फुहारा, दमोहनाका, मछली मार्केट, गोहलपुर तिराहा, बखरी तिराहा, दीनानाथ क्रासिंग, दुर्गा चौक, बकरा मार्केट, भानतलैया।
उपरोक्त सभी डायवर्सन स्थानों से किसी भी प्रकार के वाहन चल समारोह के दौरान जुलूस के मुख्य मार्ग पर प्रवेश नहीं कर पायेंगे ।
- छोटी लाईन फाटक की ओर से कोई भी बडे व मध्यम वाहन ब्लूम चौक की ओर न आकर बंदरिया तिराहा / कपूर क्रासिंग / मेडिकल की ओर जा सकेंगे ।
- 👉मुख्य चल समारोह की तैयारी के दौरान ब्लूम चौक से तीन पत्ती की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेेगे । ये वाहन जबलपुर हास्पिटल से रसल चौक होते हुये रेल्वे स्टेशन आदि स्थानो की ओर जा सकेगे । अथवा आदित्य अस्पताल, मानस भवन,रानीताल, लेबर चौक होकर दीनदयाल की ओर जा सकेंगे।
- 👉तीनपत्ती चौक, मालवीय चौक ,सुपर मार्केट, बडा फुहारा ,सराफा चौक, मिलौनीगंज चौक,घोडा नक्कास, ,हनुमानताल तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिये जुलूस निकलते समय प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस मार्ग के दोनो ओर के चौराहो/तिराहो से वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा ।
- 👉हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट कार्यालय से गढ़ा, मदनमहल की ओर जाने वाला ट्राफिक पुल नम्बर 04 ,गोरखपुर होकर जा सकेगा।
- 👉समस्त प्रकार के भारी वाहन देर रात्रि तक नो एन्ट्री पाइन्ट पाटन, कटंगी, अमखेरा, अंधमुख, बरगी हिल्स, सगड़ा, एकता मार्केट, महाराजपुर, खमरिया बायपास, से जब तक शहर मे भीड़ रहेगी, प्रतिबधित रहेगें। अतिआवश्यक सेवा से जुड़े वाहन जैसे फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस, आदि प्रतिबधिंत नहीं रहेगें।
पार्किंग व्यवस्थाः- श्रद्वालुओं के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल निम्नानुसार निर्धारित किये गये है।
1.एमएलबी खेल मैदान 2. श्रीनाथ की तलैया 3. गोलबाजार 4. तिलक भूमि तलैया
संस्कारधानी वासियों से विनम्र अपील है कि दशहरा मुख्य चल समारोह दौरान वैकल्पिक/परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर यातायात को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।
*निम्नांकित मोबाईल नम्बरों पर यातायात व्यवस्था सम्बंधी सुझाव दिये जा सकते हैं-*
उप.पुलिस अधीक्षक यातायात (मालवीय चौक)-9479993879
उप.पुलिस अधीक्षक यातायात (गढा,घमापुर)-7587632881
थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक-7587616508
थाना प्रभारी यातायात घमापुर-9479993942