थाना मझोली अंतर्गत ग्राम उमरधा, खितौला, पडवार, खमरिया एवं थाना मझगवॉ अंतर्गत ग्राम खिरहनी के 70 मजदूर महाराष्ट्र राज्य जिला सोलापुर थाना पंढरपुर अतंर्गत ग्राम सुस्ते एवं ग्राम हुनूर मजदूरी करने गये थे। दीपावली त्योहार मंे वापस गॉव आना चाहते थे लेकिन पैसों की कमी होने के कारण वापस गॉव नहीं आ पा रहे थे। मजदूरों के परिजनों के द्वारा 70 मजदूरो के जिला सोलापुर में फंसे होने की सूचना मान्नीय विधायक श्री अजय विश्नोई एवं थाना प्रभारी मझोली अभिलाष मिश्रा को दी गयी।
मान्नीय विधायक अजय विश्नोई द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) से सोलापुर में 70 मजदूरो के फंसे होने के सम्बंध मे चर्चा की एवं मदद हेतु कहा गया। वहीं थाना प्रभारी मझोली अभिलाष मिश्रा द्वारा भी तत्काल सूचना से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने सूचना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल जिला सोलापुर पुलिस अधीक्षक श्रीमति तेजस्वी सतपुते (भा.पु.से.) से चर्चा करते हुये वस्तुस्थिति से अवगत कराया एवं तत्काल एक टीम चौकी प्रभारी इंद्राना उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल , सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटेल, आरक्षक सुमित, थाना सिहोरा के आरक्षक मनोज की सोलापुर महाराष्ट्र रवाना की गयी। टीम सोलापुर पहुंची तथा स्थानीय पुलिस की मदद से फसे हुये ग्राम सुस्ते से 31 मजदूर एवं ग्राम हुनूर से 39 मजदूर इस प्रकार 70 मजदूरों को साथ लेकर रेल्वेस्टेशन पंढरपुर पहुंची।
स्टेशन में भोजन इत्यादी की व्यवस्था करवाकर स्टेशन परिसर में ही जी.आर.पी. एवं आर.पी.एफ. की मदद से रात्रि कालीन आराम की व्यवस्था करायी गयी तथा जी.आर.पी., आर.पी.एफ. की मदद से दीक्षा भूमि एक्सप्रेस से जबलपुर के लिये रवाना होकर सभी मजदूरों को सकुशल जबलपुर स्टेशन लेकर पहुंचे।
माननीय विधायक अजय विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, थाना प्रभारी मझोली अभिलाष मिश्रा द्वारा जबलपुर रेल्वे स्टेशन में फूलमाला पहनाकर पुलिस टीम एवं मजदूरों का स्वागत करते हुये सभी मजदूरों को बस में बैठाकर थाना मझोली अंतर्गत ग्राम उमरधा, खितौला, पडवार, खमरिया एवं थाना मझगवॉ अंतर्गत ग्राम खिरहनी के लिये रवाना किया गया।