हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पूर्ण भक्ति भाव में मां बूढ़ी खेरमाई माता जी का जवारा जुलूस विसर्जन के लिए निकला, जुलूस का जगह-जगह पूजन अर्चन किया गया, इस दौरान 5 साल से लेकर बड़े बुजुर्ग महिला सभी ने बाना धारण किए, वहीं जवारा जुलूस में माता बूढ़ी खेरमाई का अग्नि झूला भी विसर्जन जुलूस में रहा और जवारो के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में माता के भक्त जगह जगह एकत्रित हुए, जिस का स्वरूप दशहरा की तरह रहा, इस दौरान नन्ही नन्ही कन्याओं ने भी डांडिया नृत्य करते हुए माता के जवारे जुलूस में शामिल हुई और युवतियों, महिलाओ वा बच्चियों ने जवारे कलश को लेकर विसर्जन के लिए निकली, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट
Tags
aajtak
abpnews
Top
TRAIN
whatsapp
whether update
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top