हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। वरिष्ठ नेत्र रोगविशेषज्ञ डॉ पवन स्थापक को गुंजन कला सदन मध्यप्रदेश के द्वारा सेवाब्रतीनेत्र ज्योति अलंकरण से गत दिवस शहीद स्मारक सभागार में यह सम्मान दिया गया।
डॉ स्थापक ने नेत्र चिकित्सा सेवा में दादा वीरेन्द्रपुरी जी नेत्र संस्थान देवजीनेत्रालय के माध्यम से डेढ़ लाख से ज़्यादाऔर व्यक्तिगत खुद अपने हाथों से लगभग दो लाख आँख के ऑपरेशन सम्पन्न कर चुके हैंI गिनीज बुक में अभी एक अन्य भारतीय डॉक्टर का नाम दर्ज है जिन्होंने भारत में सबसे ज़्यादा एक लाख ऑपरेशन किए हैं I जबलपुर के लिए गर्व की बात है की आँकड़ो के लिहाज़ से डॉ पवन स्थापक भारत में सबसे ज़्यादा ऑपरेशन करने वाले नेत्र चिकित्सकों की सूची में शामिल हैं
Tags
abpnews
ACTRESSNAMRATA
AMRATA MALLA BHOJPURI
amritmahotsav
SONGNAMRATA MALLA
Top
whether update
जबलपुर