छत्रपति शिवाजी मंडल में छात्राओं को बाटी करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान की पुस्तक, पढ़िए यह खबर

 


हमारा इंडिया न्यूज(हर पल हर खबर)जबलपुर। भारतीय पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव जी के निर्देशानुसार जबलपुर महानगर अध्यक्ष प्रमोद चौटेल के नेतृत्व में तथा महानगर मंत्री शुभम दाहिया के संयोजन में छत्रपति शिवाजी मंडल में पुस्तक वितरण एवं फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।।


अध्यक्ष प्रमोद चौटेल एवं शुभम दाहिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस लेकर संविधान दिवस 26 नंबर तक लगातार 70 दिनों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने है जिसकी प्रथम श्रखला में आज छत्रपति शिवा जी मंडल में संपर्क अभियान चलाया गया साथ ही बस्ती के बच्चो को सामान्य ज्ञान करेंट अफेर्स की पुस्तक वितरित की एवं बस्ती में फल वितरण किया पुस्तक वितरण करने का मुख्य उद्देश्य यह कि जब तक देश के युवा/छात्राए वर्तमान की परिस्थितियों को नही जानेगे तब तक उनका मानसिक विकास नही होगा देश की प्रत्येक गतिविधियो की जानकारी देश प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए जिससे वह अपने आप को शशक्त और मजबूत बना सके देश की जी डी पी अर्थ  देश परिस्थिति अत्यंत आवश्यक जानकारी इस किताब में बच्चो को प्राप्त होगी जिससे उनके भविष्य में निश्चित रूप से फायदा होगा ।।



इस कार्यक्रम में मोर्चे के नगर अध्यक्ष  प्रमोद चौटेल जी , कार्यकम संयोजक शुभम दाहिया , मनीष महावत टीटू सोनकर , गंगा बावरिया , रोहित रजक , शुभम विश्वकर्मा , रवि रैकवार , राजकुमार चौधरी, सविता पासी ,नितिन यादव ,पंकज दाहिया, विजय दाहिया ,राजेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us