प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह अभियान ,पढ़िए यह खबर

 


प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर आज सात स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित.

शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आज शनिवार 17 सितंबर को जबलपुर शहर में सात स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
ये रक्तदान शिविर रिज रोड स्थित धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी, कटंगा तिराहा गोरखपुर स्थित श्री शिवम शोरूम, आगा चौक स्थित लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल , ब्लड बैंक एल्गिन हॉस्पिटल, तिलवारा रोड स्थित ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, ब्लड बैंक विक्टोरिया अस्पताल एवं ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज शामिल हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर रक्तदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों के काम आ सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी । सीएमएचओ डॉ मिश्रा के अनुसार इन रक्तदान शिविरों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान किया जा सकेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us