हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर। लापता हुई बच्ची के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया की सिहोरा वार्ड नं. 15 लखराम मोहल्ला खितौला की रहने वाली हूं, मैं थाना बेलबाग में सैनिक के पद पदस्थ हूं, कि दिनांक 10/09/2022 के रात्री 09/30 बजे मेरी भाभी रजनी मिश्रा मोबाईल लगाकर बताई कि बेटी परी उर्फ मिंकू मिश्रा उम्र 14 साल 03 माह को बोली कि परी घर काम बर्तन बगैरह साफ कर लो जो परी काम करने से मना कर दी, जिससे भाभी डांट दी कि मैं बीमार हूं, घर का काम कर लिया करो, उसी बात को लेकर परी उर्फ मिंकू मिश्रा नाराज होकर घर से बिना बताये निकल गई, यह बात मुझे बताई, तब मैं भाभी से बोली कि मोहल्ले एवं पडोस में सभी से बता दो परी की सब कोई तलाश करें, मैं जबलपुर से आ रही हूँ, मैं जबलपुर से आई मोहल्ले में एवं घर में पूछताछ की सभी लोगों ने बताये कि परी की तलाश सभी संभावित जगहों में कर लिये नहीं मिली, वह ब्लैक लोवर, ब्लैक व्हाईट टाप पहने है, बालों में दो चोटी बनाये है, एवं नाक कान छिदे है, सोने के लोग पहने है, बिना जूता चप्पल के निकली है, जिसकी लंबाई 5 फुट 2 इंच, चेहरा गोल, रंग सांवला है तलाश पतासाजी हर जगह कर लिये कहीं कोई पता नहीं चला, मुझे अंदेशा है कि मेरी भतीजी परी उर्फ मिंकू को कोई बहलाफुसलाकर ले गया है, रिपोर्ट करती हू, कार्यवाही की जाये।
गुमशुदा दिनांक: 10/9/22, समय: शाम 9 बजे से लापता है।
जिस सज्जन को भी जानकारी प्राप्त हो तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
संपर्क: 7489747279, 9131321266, 9171467544 , 7509645431।
नाम: परी मिश्रा (मिंकु)
पता: वार्ड नंबर 15 खितौला बाज़ार सिहोरा।
रंग: गोरा।
कद: 4फिट।