इन महिलाओं के ग्रुप ने किया कुछ ऐसा काम, देखिए यह खबर

 




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।खारीघाट में इनर व्हील क्लब आफ जबलपुर ने वृद्ध महिला के जीवन यापन के लिए लोहे का पक्का शेड नि:शुल्क प्रदान किया एवं डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन ने विजिट मीटिंग की। इनर व्हील क्लब आफ जबलपुर के डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन विजिट के अवसर पर श्रीमती टी. चिरंजीवी उड़ीसा का जबलपुर आगमन हुआ। इस उपल्क्ष्य पर उनके द्वारा 'श्रम-निर्माण  कार्यक्रम हेतु खारीघाट स्थित एक वृद्ध महिला के जीवन यापन के लिए लोहे क्लब की सदस्य श्रीमती साधना झा ने यह दुकान लोहे का  पक्का शेड प्रदान कराया। क्लब प्रेसिडेंट मेघना वर्मा ने 'गौ-काष्ट' प्रदान कराए जिसका  विक्रय यह वृद्ध महिला करेगी एवं क्लब  की ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीमती जैसमिन श्रीवास्तव ने गरीब बच्चियों के लिए सेनिट्री नैपकिन प्रदान कराए ।  इसके बाद होटल दत्त रेसीडेंसी में  डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन नें मीटिंग कर और बेहतर कार्य करने के लिए कार्ययोजना का जायजा लिया इस दौरान क्लब की अन्य महिलाएं मौजूद रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us