हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है,इस संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते 13 नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी के लिए ट्रेन से ले जाए जाने का मामला सामने आया है, इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से ज्ञात हुई जानकारी के अनुसार 13 बच्चों को झारखंड से मुंबई ट्रेन के माध्यम से ले जाया जा रहा था, जिनसे वहां पर ले जाकर मजदूरी का काम करवाया जाता, इस संबंध में जीआरपी पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे जरूरी पूछताछ भी की जा रही है, वहीं जीआरपी पुलिस के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार हुए इन आरोपियों से और भी कई खुलासे हो सकते हैं, जिसको लेकर उनकी जांच पड़ताल की जा रही है, वही 13 नाबालिक बच्चों को भी जीआरपी पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा हुआ है और उनसे भी आवश्यक पूछताछ की जा रही है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल