हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत आने वाले संजीवनी नगर क्षेत्र में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हाइवा तेज रफ्तार से भागते हुए घर व दुकान के अंदर घुस गया, जिससे घर को भारी क्षति हुई है, इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों का हुजूम भी इक्कठा हो गया, गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर कोई भी शख्स मौजूद नहीं था, वरना वह भी हाइवा के चपेट में आ जाता, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी, बताया गया है कि हाईवा चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाते हुए जा रहा था, जिससे उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और संजीवनी नगर क्षेत्र के एक घर व दुकान में जा घुसी, जिससे घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, इस घटना से किसी भी प्रकार से कोई जनहानि की कोई सूचना नहीं है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल।
Tags
abpnews
amritmahotsav
army
Top
TRAIN
whether alert
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top