हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।बरगी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय यादव की फेसबुक आईडी फर्जी रूप से बनाकर कर उनके परिचित लोगों से मैसेंजर के माध्यम से पैसे मांगे जा रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने सभी को अलर्ट रहने कहां है और इस तरह से पैसे मांगे जाने की बात को नकारते हुए कहा है कि इस तरह की हरकत के खिलाफ प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए, जब एक विधायक की आईडी इस तरह से बन सकती है तो न जाने ऐसे कितने आम नागरिक हैं, जो इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन से कोई कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग करते हुए ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की मांग की है ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह का काम न कर सके।
विधायक ने यह लिखा अपने फेसबुक पेज से
सभी मित्रों से अनुरोध है कि किसी अज्ञात व्यक्ति जो मेरे नाम से फेक आई डी बनाकर रुपये उधार मांग रहा है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप किसी को भी किसी प्रकार का कोई भी पैसा बिल्कुल ना दें साथ ही जिस आई डी से आपसे रुपये मांगे उसे रिपोर्ट मार दे।
अब विधायक का फेसबुक भी सुरक्षित नही रहा तो आमजनों का क्या हाल होगा, गजब का अमृतकाल है साहब.....!