शिक्षा विभाग में बनी स्थानांतरण नीति, अब आवेदन कर पसंदीदा शालाओं में करवाया जा सकेगा स्थानांतरण, जिसको लेकर इस संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम लिख दिया पत्र, देखिए यह खबर

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।म ध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि शिक्षा विभाग मेँ स्थानांतरण नीति बना ली गयी है और शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन मेँ पसंदीदा 20 शालाओं के नाम देकर स्थानांतरण करवा जाना निश्चित किया गया है।

संघ ने  मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मांग की है कि पहले युक्ति युक्तिकरण प्रक्रिया करके जिन शालाओं मेँ दर्ज विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात मेँ शिक्षकों की संख्या अधिक है अर्थात जो शिक्षक अतिशेष हैं पहले उन्हें अन्यत्र शाला मेँ समायोजित किया जाये तदोपरांत स्थानांतरण प्रकिया प्रारम्भ की जावे।



अभी भी कई विद्यालय या तो एक शिक्षिकीय हैं या शिक्षक विहीन हैं,जहाँ अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि अतिशेष शिक्षकों को भी उनकी मनपसंद शाला का चयन करने का अवसर दिया जाये इस कार्य के लिए रिक्त पदों की सूची (आवश्यकतानुसार विषयवार )पहले जारी की जाये साथ ही साथ पूरी प्रक्रिया मेँ पारदर्शिता बरती जाये।संघ ने स्पष्ट किया है कि इससे पहले भी सरल और सुलभ तरीके से स्थानांतरण प्रक्रिया के ना होने के कारण विवाद की स्थिति बनती रही है और विद्यालयों की स्थिति मेँ सुधार नहीं हो पाता विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों मेँ स्थिति मेँ सुधार नहीं हो पाता है।


संघ के संरक्षक दिलीप सिंह ठाकुर, भास्कर गुप्ता,दिनेश गौड़, राकेश श्रीवास,दुर्गेश खातरकर, विश्वनाथ, आकाश भील, आलोक शर्मा, आसाराम झारिया अजय मिश्रा, नितिन तिवारी,इमरत सेन,अजब सिंह,आदेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र परिहार, संदीप परिहार,सतीश दुबे,आशीष कोरी, पंकज, देवेंद्र, सुधीर, सौरभ, विश्वनाथ, आकाश भील, राशिद अली,रजनी गुप्ता, रेनू बुनकर, अर्चना भट्ट, ऋषि पाठक, दीपशिखा, अनुपमा, रश्मि, अंजलि, ममता, कमलेश दुबे, अफ़रोज़ खान, डेलन सिंह, विशाल सिंह, विनीत राव, धनराज पिल्लै, मोदित रजक, जीतेन्द्र रजक, ब्रजेश कुमार, ब्रजेन्द्र सिंह, रौशनी, आरती, भोगीराम चौकसे चंद्रभान साहू, गंगाराम साहू, जागृति मालवीय, गजेंद्र सिंह एस. बी. रजक,वीरेंद्र झारिया सुधीर,अवधिया, योगेश ठाकरे वीरेंद्र श्रीवास,समर सिंह ठाकुर नीलेश कोरी आदि ने श्रीमान मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री महोदय जी से मांग की है कि उपरोक्त मांग पर चिंतन तथा विचार-विमर्श करके पारदर्शिता के साथ पहले युक्ति युक्तिकरण कर अतिशेष शिक्षकों का समायोजन करने के उपरांत स्थानांतरण प्रकिया प्रारम्भ की जाये।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us