बड़ी खबर: अब जबलपुर में यह कौन है बिजली चोरी करने वाला अधिकारी, देखिए यह खबर

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।म0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि बिजली विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा बिजली चोरी कर अपने बंगलों को रोशन किया जा रहा था। जिसका खुलासा कांग्रेेस पार्टी ने ऑन स्पॉट किया मौके पर साफ तौर पर यह प्रदर्शित हुआ कि इन अधिकारियों के द्वारा नगर निगम की स्ट्रीट लाईटांे से कनेक्शन चुराकर अपने बंगले रोशन किये जा रहे थे। 

नगर निगम के द्वारा बिजली विभाग को जो विधुत बिल का भुगतान किया जाता है वह कई लाखों में होता है और बिजली अधिकारी इसी कनेक्शन से बिजली चेारी कर इन बिलों में और बढ़़ोत्तरी कर देते है जिसका भार सीधे सीधे जबलपुर की आम जनता पर पड़ता है।


आज कांग्रेस पार्टी ने तमाम साक्ष्य एवं दस्तावेजों सहित नगर निगम महापौर एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा माननीय महापौर जी को कल हुये घटनाक्रम की जानकारी लग चुकी थी इस मामले को गंभीरता से लेते हुये माननीय महापौर जी ने निगम अधिाकरियों को आदेशित करने का आश्वासन भी दिया, साथ ही साथ उन्होने आश्वस्त किया कि निगम प्रशासन के द्वारा इन चोर अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर कार्यवाही की जायेगी। जबलपुर शहर की जनता के पैसों की इन भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा होली नहंी खेलने दी जायेगी।

आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में गीता शरद तिवारी, चिन्टू चौकसे, आयोध्या तिवारी, सतीश तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा रमेश बोहित, निर्मल जैन, एड. अशोक बर्मन, रूकमणि गोटिया, रविन्द्र गौतम, अनुभा शर्मा, प्रवेन्द्र चौहान, विष्णु विनोदिया, अवधेश गुप्ता, रविन्द्र कुशवाहा, कमला चौहान, गीता पाण्डेय, सरबजीत नारंग, कहकसां अंजुम, सिद्वांत जैन, संदीप जैन, सुमित चौहान, अनुज श्रीवास्त, प्रयाग नायडू आदि मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us