बड़ी खबर: अब सभी स्कूलों के लिए जारी हुआ यह आदेश, पढ़िए यह खबर

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।सभी सरकारी, गैर सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों के बच्चों पर बस्तों और होमवर्क का बोझ कम होगा,मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 2019 के आदेश को रद्द करते हुए नए सिरे से अपनी स्कूल बैग पॉलिसी 2020 जारी की है, इसके अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों के बस्ते का वजन 1.6 से 2.5 किलोग्राम रहेगा, बस्ते में राज्य सरकार और एनसीईआरटी द्वारा तय की गई पुस्तकों को ही रखा जाएगा, जबकि दूसरी क्लास तक के विद्यार्थियों को अब होमवर्क नहीं दिया जा सकेगा, कक्षा 3 से 5वीं तक सप्ताह में 2 घंटे, 6वीं से 8वीं तक प्रतिदिन 1 घंटे और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को हर दिन अधिकतम 2 घंटे का होमवर्क ही देना होगा, सभी स्कूलो को अपने नोटिस बोर्ड पर बस्ते के वजन का चार्ट लगाना होगा, वहीं कम्प्यूटर, नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान की कक्षाएं भी  लगानी अनिवार्य होंगी, इतना ही नहीं, सप्ताह में एक दिन बच्चों को बिना बैग के स्कूल बुलाना होगा, जिसमें वोकेशनल एक्टिविटी करानी होगी, अब डीईओ को हर तीन महीने में स्कूलों में जाकर रेंडमली बस्तों का वजन जानना होगा।

 देखिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 








Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us