बड़ी खबर: अब मध्य प्रदेश के इस विभाग के कर्मचारियों को नियमित करने की उठी मांग, देखिए यह खबर




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ विभागीय समिति नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के विभागीय अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कि आज मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री श्री अजय कुमार दुबे जिलाध्यक्ष रविकांत दहायत के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जबलपुर जिला कलेक्टर महोदय को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मुख्य रूप से चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज जबलपुर में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को नियमित करने, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने, नई परिवीक्षा नीति 70, 80,90 प्रतिशत के हिसाब से वेतन निर्धारण समाप्त कर पूर्व भाती करने, स्वशासी कर्मचारियों का सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियस प्रदान करने, नए शासकीय आवास बनाने, एक ही विभाग में दो तरह के आदेश प्रथा को समाप्त करने जैसी मुख्य मांगे हैं इस दौरान संघ के प्रदेश आईटी सेल उपाध्यक्ष विपिन पीपरे संभागीय महामंत्री सहदेव रजक राजेंद्र चतुर्वेदी रविंद्र राय अशोक बाल्मिक सुरेश बाल्मिक कमल मुद्गल कमलेश लाहौरी विकास डेहरिया शिशुपाल गुर्जर देवेंद्र अहिरवार मनोज मिश्रा मोहन पटेल अमर सिंह राजपूत टिंकू बालवीर मंतोष ठाकुर सोनू सेन शिवचरण अभिषेक बाल्मिक बबीता बर्मन सुरैया बेगम बबीता कोरी गुलफाम राजा लाहोरी आकाश कोरी एवं भारी संख्या मैं संघ पदाधिकारी एवं कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us