हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर जिले की सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं में साक्षरता रैली निकाली गई और परिचर्चा आयोजित की गई , जिला स्तरीय कार्यक्रम में डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक से जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई , रैली अंबेडकर चौक से जिला पंचायत , संभागीय संयुक्त संचालक लोकशिक्षण कार्यालय होते हुए पाण्डे हॉस्पिटल से वापस डॉ भीमराव अंबेडकर चौक में रैली समाप्त हुई । रैली में शासकीय मॉडल स्कूल और ब्योहरबाग के छात्र छात्राओं , शिक्षकों , अक्षर साथियों , जन अभियान परिषद के स्वयं सेवकों ने विशाल रैली निकाली । रैली में जबलपुर उत्तरमध्य विधानसभा के विधायक श्री विनय सक्सेना भी शामिल हुए । रैली उपरांत प्रगत शैक्षिक संस्थान पीएसएम कॉलेज में साक्षरता परिचर्चा आयोजित की गई , परिचर्चा में डॉ जितेंद्र जामदार उपाध्यक्ष जनअभियान परिषद मध्यप्रदेश , डॉ सलोनी सिडाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर , आर के स्वर्णकार संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा जबलपुर , श्रीमती शशिबाला झा प्राचार्य डाइट , श्री घनश्याम सोनी जिला शिक्षा अधिकारी , डॉ आर पी चतुर्वेदी डीपीसी , श्री योगेश शर्मा जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी , श्री आर के उपाध्याय , श्री सीबी शिल्पकार , अजय रजक, आईपी गोस्वामी , के पी दुबे सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए अक्षर साथी भी शामिल हुए , परिचर्चा को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि साक्षरता जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है , और व्यक्ति का जीवन स्तर अच्छा होता है , उन्होंने जिले के सभी लगभग ढाई लाख असाक्षरो को चिन्हांकित कर साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया एवं साक्षरता की सपथ दिलाई एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में प्रदेश भर में जबलपुर जिले के अग्रणी होने का श्रेय अक्षर साथियों को देते हुए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।जन अभियान परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने सभी साक्षर व्यक्तियों से कम से कम 5 असाक्षरों को साक्षर करने का आह्वान किया । प्रदेश में सर्वाधिक असाक्षर पंजीयन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जिला सह समन्वयक श्री प्रकाश चंदेल , कुंडम ब्लॉक के बीआरसी श्री जीआर झारिया , विकासखंड सह समन्वयक श्री नेतराम झारिया , तथा श्री सुभाष पटेल , मैमुना बानो , आरती दुबे , सहित अनेक अक्षर साथियों को सम्मानित किया गया ।
Tags
abpnews
ACTRESSNAMRATA
AMRATA MALLA BHOJPURI
amritmahotsav
Top
whatsapp
whether alert
whether update
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top