लीजिए आपके प्रदेश में आ रहा चीता, देखिए यह वीडियो व खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश। कूनो अभयारण्य श्योपुर जिले के विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी के उत्तरी भाग में स्थित है। इसका क्षेत्रफल 344.686 वर्ग किलोमीटर है। इसका नाम चम्बल की सहायक नदी कूनो के नाम पर रखा गया है।



 अफ्रीकन चीतों के स्वागत के लिए तैयार है कूनो नेशनल पार्क


• देश की पहली चीता सफारी बनने जा रहे मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क का नाम चम्बल की सहायक नदी कूनो के नाम पर रखा गया है।


• देश के कई वन्यजीव अभयारण्यों के तुलनात्मक अध्ययन के बाद कूनो को अफ्रीकन चीतों को बसाने के लिए चुना गया है।


राष्ट्रीय उद्यान बनाए जाने से पहले कूनो एक वन्यजीव अभयारण्य था। इसे पालपुर-कूनो नेशनल पार्क भी कहा जाता है।


• विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी के उत्तरी भाग में लगभग 900 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हुए इस पार्क में भेड़िया, बन्दर, तेंदुआ, नीलगाय सहित वन्य जीवों की सैकड़ों प्रजातियां मौजूद हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us