जबलपुर। कलेक्टर, जिला जबलपुर सह चेयरमेन जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड डॉ. इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में आज दिनांक 08 सितम्बर 2022 को स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आशीष वशिष्ठ आयुक्त नगर निगम जबलपुर सह कार्यकारी निदेशक जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, श्रीमति निधि सिंह राजपूत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, शिवेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री, सुनील सिन्हा कार्यपालन अभियंता, पश्चिम संभाग म.प्र.पू.वि.वि.कं.लि. जबलपुर के सहित समस्त तकनीकी स्टाफ एवं परियोजनाओं के कान्ट्रेक्टर उपस्थित रहे।
स्मार्ट सिटी की सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि स्मार्ट रोड़ फेस 2 के अंतर्गत गोलबाजार एवं उसके चारों ओर सड़क निर्माण एवं विद्युतीय कार्य की समीक्षा में अनावश्यक निर्णयों पर विलंब की स्थिति में एजेंसी को नोटिस जारी किये जाने के निर्देशित किया। विद्युतीय कार्य में लगने वाले सी.एस.एस. उपकरण का वेरीफिकेशन म.प्र.वि.वि.कं.लि. जबलपुर के कार्यपालन अभियंता पश्चिम संभाग जबलपुर से तीन दिवस में पूर्ण कराये जाने के लिये आदेशित किया गया।उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के साथ शहीद स्मारक की क्षतिग्रस्त बाउंड्री को आकर्षक एवं सुंदर बनाया जाये - स्मार्ट रोड़ फेस-1 में राइट टाउन क्षेत्र की सड़क निर्माण, फुटपाथ निर्माण, पोल शिफ्टिंग एवं नये विद्युत पोल स्थापित करने हेतु आवश्यकता अनुसार टीम बढाकर कार्य समय में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। अंडरग्राउड इलेक्ट्रिफिकेशन होने के बाद हाउसहोल्ड कनेक्शन दिये जाने के कार्य की गति बढाया जाये। फुटपाथ हेतु की जाने वाली स्टांप काक्रीटिंग के कार्य में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के लिये कहा गया। प्रत्येक साइट पर आने वाले इश्यूस को चिन्हित कर उनके फोटोग्राफस् के साथ आगामी सप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके लिये पृथक से टीम लगाई जाये।
ए.बी.डी. एरिया में 24ग्7 वॉटर सप्लाई परियोजना के कान्ट्रेक्टर को परियोजना अंतर्गत नवीन पाइप लाइन से नगर निगम जबलपुर की जल विभाग की टीम के साथ मिलकर प्रतिदिन लगभग 25 वॉटर कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। परियोजना को 8 नवम्बर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये है। स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि नये वर्ष में तैयार हो जायेगा कल्चरल इन्फॉरमेंशन सेंटर के साथ होटल ब्लाक - शहर का पहला भव्य 900 बैठक क्षमता वाला बड़ा ऑडिटोरियम, 200 एवं 300 बैठक क्षमता का सेमिनार हाल से सुज्जित सर्वसुविधायुक्त कल्चरल इन्फॉरमेंशन सेंटर पूर्ण रुप से तैयार हो जायेगा। जिसके बाद जबलपुर शहर में भी बड़े आयोजन हो सकेंगें। इस सेंटर का कार्य अंतिम चरण में है। सेंटर के समीप तैयार होने वाला 42 कमरों का होटल ब्लॉक का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इस सेंटर एवं होटल ब्लॉक की खास बात यह है, कि यह दोनों भवन एक ब्रिज के माध्यम से आपस में जुड़ें रहेंगें। सेंटर एवं होटल ब्लाक के समीप निकलने वाले ओमती नाले को एन.एम.टी. के रुप में विकसित कर आकर्षक बनाया जा रहा है, साथ ही कार्तिक होटल से बटालिया हॉस्पिटल की ओर एक उच्च गुणवत्ता वाली सी.सी. सड़क का निर्माण किया जा रहा है। कल्चरल इन्फॉरमेंशन सेंटर एवं होटल ब्लॉक हेतु पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था है।
उन्होंने जानकारी दी कि कल्चरल इन्फॉरमेंशन सेंटर में म.प्र.पू.वि.कं. जबलपुर के साथ समन्वय स्थापित कर उच्च दाब का विद्युत कनेक्शन तत्काल लिये जाने की आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। कल्चरल इन्फॉरमेंशन सेंटर के समीप तैयार हो रहे 42 कमरों के होटल ब्लॉक को पूर्ण होने के बाद संचालन हेतु होटल संचालन की बड़ी एजेंसियों के साथ बैठक आयोजित की जाये जिससे उनके द्वारा दिये जाने वाले सुझावों को समाहित किया जा सके।