हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्य प्रदेश इतिहास में जबलपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई सबसे बड़ी साढ़े पॉच करोड़ की नकबजनी की घटना का लगातार पर्यवेक्षण करते हुये आरोपियों को पकड़वाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर. आर. एस. परिहार, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित 116 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सराफा एसोशियेशन ने एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित।
जबलपुर पुलिस के लिये चुनौती बनी पायल वाला गोल्ड शारूम मे हुई साढ़े पॉच करोड की नकबजनी की घटना जो कि मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नकबजनी थी , का 15 दिन के अंदर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में खुलासा करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल जप्त करने पर सराफ एसोसियेशन द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस टीम को 2 लाख 51 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी थी।
आज दिनॉक 6-9-2022 को पुलिस टीम को प्रोत्साहित करने के लिये सराफा एसोशियेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का आरंभ वृक्षारोपण से करते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.),, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर. आर. एस. परिहार (भा.पु.से.),, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुशील चौहान , उप पुलिस अधीक्षक अपराध /कानून व्यवस्था सुश्री अंकिता खातरकर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटैरिया, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा, प्रभारी रेडियो श्री मनीष राय, प्रभारी कन्ट्रोलरूम श्री रविन्द्र सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा सहित 116 पुलिसकर्मियों को स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुये सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष श्री राजा सराफ, श्री राजेश सराफ, श्री राजेंद्र सराफ, श्री विजय सोहाने, श्री सुशील सोनी, श्री महेंद्र ओसवाल मीनू, श्री सुनील जैन एवं सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य श्री संतोष सोनी, श्री ओम सोनी, श्री सतीश केसरवानी, श्री विवेक सुहाने, श्री दीपक सोनी, श्री रजत सिंघई, श्री सत्येंद्र सोनी, श्री प्रमोद सोनी, श्री नवीन सराफ, श्री विन्दा राजपूत, श्री विवेक सराफ, श्री सुरेंद्र सोनी, श्री अभय छनिया, श्री महेश सोनी के अलावा पूर्व अध्यक्ष श्री अजय वक्तावर, एंड श्री सुनील सोनी, श्री गुलाब चन्द्र सोनी, श्री शेखर सराफ, श्री यतीश अग्रवाल, श्री प्रभात जैन, श्री मुकेश सुहागन, श्री अजय चोधरी, श्री अरुण अग्रवाल, श्री ऋषी गोलू सुहागन, श्री संदीप भूरा, श्री मिन्टू राजपूत, श्री सुभाष बिलैया तथा अन्य कई सराफा व्यापारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त सम्मान समारोह जबलपुर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा समारोह रहा जिसमें सैकड़ों की संख्या में सराफा व्यापारी व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
सराफा एसोसिएशन जबलपुर द्वारा पुलिस सम्मान समारोह सम्पन्न
15 अगस्त की रात को सुपर मार्केट स्थित पायल वाला ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना जो कि महाकौशल की सबसे बड़ी चोरी थी इस घटना को पुलिस अधिकारियों के आपसी तालमेल व कुशल नेतृत्व के कारण 15 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी और इतनी बड़ी घटना का खुलासा होना उजागर होना और उसके बाद शत-प्रतिशत माल की रिकवरी होना निश्चित रूप से जबलपुर ,महाकौशल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखने जैसी घटना हुई इस ऐतिहासिक घटना को जबलपुर की पुलिस टीम द्वारा कुशल नेतृत्व व आपसी समन्वय के कारण यह घटना उजागर हुई, खुलासा हुई इस घटना के बाद *सराफा एसोसिएशन जबलपुर ने घटना को उजागर करने के लिए ₹251000* की इनाम देने की घोषणा की थी और इस घटना के उजागर एवं आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद तय हुआ कि SP ऑफिस में चलकर इस सम्मान राशि का चेक दिया जाए लेकिन सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य व्यापारियों ने शत प्रतिशत रिकवरी और इतनी जल्दी उजागर होने के कारण विचार विमर्श किया कि भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाए और निश्चित रूप से सम्मान समारोह पुलिस के इतिहास में महाकोशल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सम्मान समारोह रहा जिसमें करीब 180 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया निश्चित रूप से आज के कार्यक्रम के बाद पुलिस टीम उत्साहित है कि हमारे कार्य को प्रोत्साहित किया सम्मानित किया आज के कार्यक्रम का प्रारंभ वृक्षारोपण से हुआ जिसमें मंचासीन अतिथियों में *आईजी उमेश जोगा जी, डी आई जी आर आर एस परिहार जी, जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा जी, ASP गोपाल खांडेल जी, ASP समर वर्मा जी,DSP सुशील चौहान जी, अंकिता खातरकर,CSP प्रभात शुक्ला जी,CSP अखिलेश गौर जी, TI मधुर पटैरिया, अनिल गुप्ता, नीरज वर्मा, मनीष राय, रविन्द्र सिंह,सौरभ तिवारी व सराफा एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष राजा सराफ राजेश सराफ, राजेंद्र सराफ, विजय सोहाने सुशील सोनी, महेंद्र ओसवाल मीनू , सुनील जैन मंचाशीन* थे आज के इस सम्मान समारोह में करीब *180 पुलिस अधिकारियों को सम्मान किया गया व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए* जबलपुर के इतिहास में अब तक आयोजित यह सबसे बड़ा समारोह रहा जिसमें सैकड़ों की संख्या में सर्राफा व्यापारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे .
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से *सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य संतोष सोनी, ओम सोनी, सतीश केसरवानी, विवेक सुहाने, दीपक सोनी रजत सिंघई, सत्येंद्र सोनी ,प्रमोद सोनी, नवीन सराफ,विन्दा राजपूत, विवेक सराफ, सुरेंद्र सोनी,अभय छनिया,महेश सोनी के अलावा पूर्व अध्यक्ष अजय वक्तावर, एंड सुनील सोनी,गुलाब चन्द्र सोनी, शेखर सराफ, यतीश अग्रवाल, प्रभात जैन, मुकेश सुहागन,अजय चोधरी, अरुण अग्रवाल, ऋषी गोलू सुहागन, संदीप भूरा, मिन्टू राजपूत, सुभाष बिलैया ऐसे बहुत से सराफा व्यापारी उपस्थित थे,मंच संचालन राहुल पाठक ने व आभार राजेश सराफ ने किया।