प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाई-बहन ने भरा मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प पत्र.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा के कार्यों से प्रेरित होकर उनके जन्म दिवस पर जागृति नगर अमखेरा निवासी भाई-बहन ने आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प पत्र भरा । देहदान का संकल्प पत्र भरने के बाद 65 वर्षीय कोमल प्रसाद एवं उनकी छोटी बहन 60 वर्षीय देव कुमारी ने कहा कि यह उनकी ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन का उपहार है । भाई-बहन ने मरणोपरांत देहदान करने का अपना संकल्प पत्र कलेक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम के प्रभारी उमाशंकर अवस्थी को सौंपा ।