बीयर की एक लाख से ज्‍यादा बोतलों पर चला बुलडोजर, आखिर क्या थी वजह पढ़िए यह खबर

  

हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल हर खबर)/भोपाल शहर के अब्बास नगर स्थित अंग्रेजी शराब के वेयर हाउस में रखी बीयर एक्सपायर हो गई। इससे शनिवार को यहां आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग एक लाख आठ हजार बीयर बोतलों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब्बास नगर स्थित गोदाम में लगभग नौ हजार पेटी अलग-अलग कंपनी की बीयर रखी हुई थी, जिसे छह महीने से अधिक का समय हो गया था। ऐसे में गोदम में रखे-रखे ही बीयर की तारीख निकल गई थी। जो कि एक्सपायर होने के बाद सेवन योग्य नहीं रह गई थी। एक्सपायर हुई बीयर बाजार में न पहुंचे, इससे पहले ही विभाग ने गोदाम परिसर में बोतलों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया है।

जेके रिसार्ट समेत सात रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी अवैध शराब

उधर शहर में जेके रिसार्ट समेत सात रेस्टोरेंट, ढाबों में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। इससे यहां पर आबकारी की टीम ने शनिवार को दबिश देते हुए लोगों को शराब पीते हुए धर दबोचा। आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के निर्देशन में दो टीमें गठित कर बैरागढ़, लालघाटी, रायसेन रोड और अयोध्या बायपास के होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों की तलाशी ली गई। जहां पर लोग अवैध रूप से शराब पी रहे थे। इससे एवरग्रीन, वाटिका रेस्टोरेंट, भोपाल सोशल, क्लाउड 11, रोनक ढाबा, माय क्लास रूम, जेके रिजार्ट आदि में कुल 52 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us