स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने हाई कोर्ट सहित प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील अधिवक्ता संघो से अपील की है की वे प्रतिवाद दिवस मनाते हुए सभी अधिवक्ता न्यायलयों से विरक्त रहे।
स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आर के. सिंह सैनी ने बताया की जबलपुर के अधिवक्ता अनुराग साहू कुछ अधिकारिओं व् अधिवक्ता की पप्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली थी जिसे उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ अन्याय बताते हुए अधिवक्ता हित में सभी अधिवक्ताओं से एकजुट होकर प्रतिवाद दिवस को सफल बनाने की अपील की।
श्री सैनी ने बताया की हाई कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बेरहमी से अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया जिससे वे स्वयं व् कई अधिवक्ता बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने बताया की पुलिस की बर्बरता पर कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जायेगा।