साध्वी सम्पूर्णा के सुमधुर भजनों से सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में परमानंद की हुई बौछार

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।साध्वी सम्पूर्णा के सुमधुर भजनों से सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में परमानंद की हुई बौछार । एक शाम गणपति के नाम भक्ति संगीत के साथ प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से श्रेष्ठ मानव जीवन जीने के टिप्स देते हुए भजनों का रसास्वादन कराते हुए साध्वी सम्पूर्णा ने गणेश महोत्सव पर श्री सुप्तेश्वर विकास समिति को साधुवाद देते हुए उनके सुमङ्गल की कामना की । समस्त जगत के कल्याण की प्रार्थना भगवान गणेश से करते हुए । सेटेलाइट के युग में भौतिकवाद के प्रति अंधानुकरण के चलते मानवीय मूल्यों का हास् हो रहा ।



 सम्वेदनाएं,करुणा,सहयोग- सहायता के भाव लुप्त प्राय हो रहे ऐसे समय में # गणपति महोत्सव # पर्व के माध्यम से सामूहिक आयोजनों में साथ मिल बैठ आराधना-साधना और उत्सव उमंग और उत्साह का सामाजिक संचलन करता है ।श्रीमती कविता सिन्हा और श्री राधे राधे म्यूज़िकल ग्रुप की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मन मोहा।मंच संचालन साध्वी शिरोमणि ने किया । गणेश  भगवान की दिव्य महाआरती में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि , रूपा राव, स्वाति गोडबोले, सदानंद गोडबोले,अनिल सिंह,गुलशन माखीजा,पुष्कल चौधरी,विभू चौधरी,मनीष चौधरी,सुनील श्रीवास्तव,सपना श्रीवास्तव,दीपिका पाली,विभू चौधरी,सुषमा जैन,सीमा सिंह, मीना महाजन,जवाहर महाजन,गीता पाण्डेय,गजेंद्र सिंह,संजू, बिन्नी की विशेष रूप से शामिल रहें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us