हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।
नवरात्रि के पावन अवसर पर शानू डांस एकेडमी द्वारा आयोजित नवरंग गरबा महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है, अब आज फाइनल गरबा महोत्सव का आगाज है, कई दिनों से जारी गरबा प्रशिक्षण के उपरांत अब तमाम प्रतिभागियों की आज शानदार प्रस्तुति नारायण नगर पार्क, गुलौआ चौक में शाम 7 बजे से देखने को मिलेगी, जिसको लेकर तमाम प्रतिभागी बहुत ही ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं, आज आदि शक्ति की आराधना के दूसरे दिन नव रंग गरबा महोत्सव का शानदार आयोजन होगा, जिसमें एक से बढ़ कर एक भक्ति व गरबा गीतों की धुन में तमाम प्रतिभागी डांडिया व आकर्षक गरबा ड्रेस पहन कर गरबा नृत्य प्रस्तुत करते हुए दिखाई देंगे, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल
Tags
india
nagar nigam
NAMRATA MALLAN
panagar
Rakshabandhan
Rani durgawati
Top
TRAIN
ujjain
whether update
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top