- निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सभी संभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा
हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल-हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर। गणेश विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने व्यापक तैयारियॉं की है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के प्लानिंग के अनुसार शहर के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ समस्त विसर्जन स्थलों और जुलूस मार्गो पर दुधियॉं रोशनी की व्यवस्था के साथ साथ विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है। इसके साथ-साथ सभी पहुॅंच एवं जुलूस मार्गो की मरम्मत भी तेजगति से कराई जा रही है। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान विशेष कर ग्वारीघाट के भटौली विसर्जन कुण्ड, तिलवारा, अधारताल, हनुमानताल, मानेगॉंव, गोकलपुर आदि स्थलों पर विशेष साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में निगमायुक्त ने सभी संभागीय अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि सभी विसर्जन स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थायें जिसमें पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना, टेन्ट की व्यवस्था, समस्त पहुंच मार्ग मरम्मत, विसर्जन स्थल पर आवश्यक नाव की व्यवस्था चालक सहित, घाटों की मरम्मत, क्रेन की व्यवस्था, समस्त विसर्जन स्थलों में पर्याप्त लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित रखें और सभी अधिकारी अपने स्तर से कर्मचारियों की नामजद डयूटी लगावे। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के साथ सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।