महापौर ने की सभी पार्षदगण, अधिकारियों व कर्मचारियों से की यह विनम्र अपील, देखिये


 हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर। नगर निगम मुख्यालय परिसर में प्रातः 10 बजे से आज दिनांक 07 सितम्बर को जनकल्याण के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में अधिक से अधिक पार्षदगण, अधिकारी कर्मचारी शामिल हों और रक्तदान करें इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा विशेष पहल की जा रही है। विशाल रक्तदान शिविर के लिए निगम परीसर में सभी आवश्यक तैयारियॉं पूरी कर ली गई है तथा सम्माननीय सभी पार्षदगणों, गणमान्यजनों से लगातार अपील भी की जा रही है कि मानव कल्याण एवं जरूरतमंदों को समय पर पर्याप्त मात्रा में रक्त मिले इसके लिए रक्तदान सभी दानों में श्रेष्ठ दान है के संदेशों का लगातार प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। रक्तदान शिविर में आज अधिक से अधिक सभी की भागीदारी हो इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ कलेक्ट डॉं. इलैया राजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने विनम्र अपील की है।उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी के द्वारा सम्पूर्ण शहर में व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविर के लिए तैयारियॉं एवं लोगों की भागीदारी कराने की पहल की जा रही है। जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा व्यापक तैयारियॉं कराई जा रही है। इसके लिए निगमायुक्त श्री वशिष्ठ के द्वारा नगर निगम के सभी अधिकारियों को अलग से दायित्व भी सौंपे गये हैं।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us