इस क्षेत्र में ताला चाबी सुधारने के बहाने अलमारी में रखे नगद उड़ा ले गए चोर, पढ़िए यह खबर


            हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। थाना कोतवाली में आज दिनंाक 15-9-22 को डॉ. अनिल कुमार दलेला उम्र 65 वर्ष निवासी आनंद कालोली बल्देवबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शासकीय विज्ञान महाविद्यालय से सेवा निवृत प्रोफेसर है दिनांक 14-9-22 की सुवह लगभग 11-30 बजे उसकी कालोनी में 2 व्यक्ति ताला चाबी बनाने के लिये फेरी लगा रहे थे जो उसके घर के पास आकर पूछे कि बाबूजी आपको ताला चाबी बनबाना है क्या, हम लोग आलमारी और घर के ताला चाबी ठीक करते हैं, तो उसने दोनों व्यक्तियों से जो सरदार पंजाबी दिख रहे थे से उसने कहा कि मेरी आलमारी का लॉक सही नहीं हे ठीक कर दोगे क्या तो बोले कि हॉं ठीक कर देगें और दोनों उक्त व्यक्ति उसके घर के अंदर आ गये ओैर कमरे में रखी आलमारी को ठीक करने करने लगे, कुछ देर बाद वे दोनों उससे कहने लगे कि आलमारी खोलने के लिये एक तार चाहिये लाकर दे दो, वह तार लेने के लिये दूसरे कमरे में चला गया इतनी देर में दोनों सरदार अपना ताला चाबी बनाने का सामान छोड़कर चले गये जब उसने अपनी आलमारी को जाकर देखा तो आलमारी में एक थैले में रखे नगद 2 लाख 60 हजार रूपये नहीं थे उक्त दोनो अज्ञात सरदार उसकी आलमारी में से नगद 2 लाख 60 हजार रूपये चुराकर ले गये हैं उक्त दोनों चोरों में से एक 45-50 वर्ष जो दाहिने कान में चांदी की बाली पहने था तथा दूसरा उम्र लगभग 30-35 वर्ष का था दोनों सिर पर काली पगड़ी बांधे थे। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us