हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/
जबलपुर। भगवान श्री गणेश जी के उत्सव के चलते अनंत चर्तुदशी के अवसर पर शुक्रवार को सिविक सेंटर में विराजमान भगवान श्री गणेश जी की आरती, पूजन-पाठ व हवन के उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन सिविक सेन्टर वन्दे मातरम चौक में किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भण्डारे का लाभ अर्जित किया। इस दौरान सभी ने भगवान श्री गणेश जी से सभी के कल्याण की प्रर्थना की। इस दौरान यूनिट हेड सुरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, अमित नामदेव, राशिद खान, मो जावेद, आशीष विश्वकर्मा, धरमदास अर्खेल, सुशांत विश्वकर्मा, अमित जाट, अमित रजक, जितेन्द्र यादव जित्तू, हामिद, दिव्यांशु विश्वकर्मा, अभी राजपूत, अंकित पटेल, नीलेश गोस्वामी, प्रकाश दुबे, सुरेश कामले, अज्जू, विनोद यादव, पप्पू, बाबू कोष्टा, विकास सिंह, पुनेश सिंह, नन्हें यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा। जिन्होंने सभी के कल्याण की भगवान श्री गणेश जी से प्रार्थना करते हुए हनुमानताल तालाब में पहुंचकर भगवान श्री गणेश का विसर्जन किया।