हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है जिसके पैरों की जगह पर सींग जैसा दिखने वाला एक अंग है. चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे का मल-मूत्र द्वार भी नहीं है। कुछ लोग इसे चमत्कार तक कह रहे हैं। हालांकि बाद में बच्चे की हालत को देखते हुए मां और बेटे को तुरंत शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी पहली ऐसी घटना देखी है। डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह के केस करोड़ों में एक होते हैं, इनको साइंस का चमत्कार भी कहा जाता है. साइंस की भाषा में इस तरह की स्थिति को पोलीसेफली कंडीशन कहते हैं।
Tags
abpnews
ACTRESSNAMRATA
army
Astrology
ayushmancard
MALLA HOT
MOUNI ROY
MP
Top
TRAIN
whether update
जबलपुर