अब तो गरबा से ऐसी लगी सबकी लगन, की हर क्षेत्र गरबा महोत्सव से हो रहा मगन, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट जयप्रकाश नगर में गरबा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की महिलाओं, बच्चियों व युवतियों ने भाग लेते हुए गरबा का आनंद उठाया, इस दौरान सभी में गरबा नृत्य करते हुए आदि शक्ति मां अम्बे की आराधना की और सभी शक्ति की उपासना में लीन दिखाई दिए, इतना ही नहीं गरबा महोत्सव के दौरान सभी उत्साहित दिखाई दिए और गरबा में हिस्सा लेने वाली महिलाएं, बच्चियों व युवतियों ने हर साल ऐसे ही गरबा का आयोजन करने की अपील आयोजक मंडल से की है, वहीं श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट जयप्रकाश नगर के पदाधिकारियों का कहना है कि अधारताल में सार्वजनिक मंदिर के समीप गरबा महोत्सव का पहली बार आयोजन किया गया, जिसकी हर वर्ग सराहना कर रहा है और इस तरह के आयोजन हमेशा ही करने की भी अपील गरबा प्रतिभागियों के द्वारा की जा रही है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल , अगर आपने हमारा यह चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी सब्सक्राइब कर दूसरों से भी सब्सक्राइब करवाएं और जबलपुर की हर पल की न्यूज प्राप्त करें


 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us