प्रदेश स्तरीय रक्तमित्र मिलन समारोह आयोजित, सम्मानित हुए रक्तवीर व रक्तवीरांगना, पढ़िए यह खबर

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)/जबलपुर। मध्यप्रदेश रक्तमित्र मिलन समारोह का आयोजन जबलपुर में किया गया। इस दौरान थैलेसीमिया जन जागृति व रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं। इस मौके पर सभी ने थैलेसीमिया मुक्त प्रदेश बनाने का भी संकल्प लिया और सभी को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं कार्यक्रम में रक्तवीरांगना व रक्तवीर और विभिन्न सामाजिक संगठन व उनके पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इसके अलावा नि:शुल्क फेरेटिन एवं ब्लड शुगर की जांच भी की गई। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य थैलेसीमिया की बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए हर वर्ग को प्रेरित करना है, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने व सरकार के द्वारा जरूरी कार्ययोजना तैयार करवाए जाने की दिशा में विचार विमर्श भी हुआ।


कार्यक्रम के पूर्व सभी रक्तवीरों व सामाजिक संस्थाओं ने वाहर रैली निकाली, यह रैली आईएमए हॉल से यातायात तिराहा, मालवीय चौक, सुपर मार्र्केट, बड़ा फुआरा, गढ़ा फाटक होते हुए रानीताल से वापस आकर आईएमए हॉल में आकर समाप्त हुई। जिसमें थैलेसीमिया बीमारी को समाप्त करने व रक्तदान करने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान समर्थ भैयाजी सरकार, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जामदार, पार्षद कमलेश अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की डीन डॉ गीता गुईन, डॉ शरद जैन, कत्थक नृत्यांगना अंशिका विश्वकर्मा, डॉ ऋचा धीरावाणी, डॉ अमिता सक्सेना, डॉ नवीन कोठारी, डॉ हरजीत कौर बंसल, डॉ अमरदीप सिंह बंसल, डॉ विकेश अग्रवाल, स्वच्छता अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर श्रेया खण्डेलवाल सहित अन्य इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के बालाघाट, श्योपुर, उज्जैन, छत्तरपुर, ग्वालियर, नीमच, रतलाम, इन्दौर, खण्डवा, हरदा, कटनी, शहडोल सहित अन्य जिलों के सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। यह आयोजन दिशा वेलफेयर सोसायटी, अनुश्री वेलफेयर सोसायटी व थैलेसीमिया जन जागरण समिति एवं जबलपुर की सभी सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन संपन्न हो सका। इस दौरान सैकड़ों की तदाद में मित्र शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us