यह क्या इस जिले में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 54 बच्चे बीमार,पढ़िए यह खबर


हमारा इंडिया न्यूज़(हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश :शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला गर्रा गोसाई में गुरुवार को 54 बच्चे मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बीमार हो गए।

जानकारी के अनुसार बच्‍चों ने मध्यान्ह भोजन में कड़ी व भजिया खाया।इसके बाद से पेट दर्द, उल्टी दस्त होने से एक के बाद एक बच्चे की तबियत खराब होने लगी और स्कूल में हड़कंप मच गया।बच्चों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में भर्ती किया गया है। इधर, बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल पहुंच कर मध्यान्ह भोजन का सैंपल लेकर फूड विभाग के निरीक्षण को जांच करने निर्देश दिए गए हैं।

शासकीय दोनों स्कूलों में धम्म चक्र स्व-सहायता समूह गर्रा गोसाई द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाने कार्य किया जा रहा है।रोज की तरह मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा मेनू अनुसार गुरुवार को पुलाव के साथ कड़ी और भजिया बनाए थे।दोपहर के समय दोनों स्कूल के बच्चों द्वारा मध्यान्ह भोजन साथ में किया गया।

उसके बाद पेट दर्द, उल्टी की समस्या होने लगी।बच्चों की हालत बिगड़ने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी पालकों व प्रशासनिक अधिकारियों को देकर 108 एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी लाया गया।जहां पर सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

बच्चों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर विधायक टामलाल सहारे, जिला पंचायत सदस्य केशर बिसेन, युवा नेता प्रशांत भाऊ मेश्राम, पार्षद संजय चौकसे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र बाहेश्वर, वरिष्ठ नेता अरुण तुरकर, युवा कांग्रेस नेता नीरज पालीवाल के अलावा एसडीएम कामिनी ठाकुर, पुलिस एसडीओपी ने मौके पर पहुंच कर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी देकर अवगत कराया।जिसकी कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जांच करने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

इनका कहना

मध्यान्ह भोजन खाने से प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला 54 बच्चे बीमार हो गए।सभी को कटंगी अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है जिनका इलाज जारी है।

रविंद्र हरिनखेड़े, बीआरसी, कटंगी।

मेरे द्वारा खाने को खाने के पूर्व खाना चखा गया।मैं स्वस्थ हूं किंतु बच्चे कैसे बीमार पड़े समझ नहीं आ आया।

सुश्री कामिनी ठाकुर, एसडीएम कटंगी।

ग्राम गर्रा गोसाई में दो स्कूलों में मध्यान्ह भोजन खाने से 54 बच्चे बीमार हो गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। बच्चों की हालत ठीक है अस्पताल में इलाज जारी है।

माणिकमणि कुमावत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us