अब फिर से फूटी इधर पर मुख्य पाईप लाईन, फव्वारा के रूप में 50 फिट ऊपर तक बौछार के रूप में बहता रहा पानी, सड़क पर नजारा देखने लगा लोगों का हुजूम, देखिए यह वीडियो व खबर

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत आने वाले बालदेवबाग चौराहे के समीप नाली निर्माण की खुदाई के कार्य के चलते हुए मुख्य पाइप राइजिंग लाइन फूट गई हैं। जिससे वहां पर फुव्वारा के रूप में करीब 50 फीट से भी अधिक ऊपर पानी की बौछार निकलती रही, जिससे पूरी सड़क व आसपास के क्षेत्र में पानी जमा हो गया।



 अब शहर के अधिकांश क्षेत्रों में एक बार फिर से नर्मदा जल की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिससे नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य राइजिंग पाइप लाइन के फूट जाने के चलते टंकियों को जब तक भरा नहीं जा सकेगा, तब तक सुधार का कार्य नहीं होगा, जिसका सुधार कार्य देर रात्रि को ही प्रारंभ कर दिया गया है। सुधार कार्य पूर्ण होते ही नागरिकों को पानी की सप्लाई दी जाएगी।



आज प्रातःकालीन आंशिक रूप से जलापूर्ति रहेगी प्रभावित



जबलपुर। नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि बल्देवबाग चौराहे पर फ्लाई ओव्हर निर्माण एजेंसी के द्वारा नाली खुदाई के दौरान मेन राईजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत कराई जा रही है। देर रात तक मरम्मत कार्य करने के कारण रमनगरा जलशोधन संयंत्र से आज दिनांक 03 सितम्बर 2022 को भरी जाने वाली उच्चस्तरीय पानी टंकियों से प्रातःकालीन आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टेंकरों के माध्यम से जलापूर्ति कराई जायेगी। उक्त अतिमहात्वपूर्ण कार्य के चलते क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने खेद व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us