अब उम्मीद है, जबलपुर के इस क्षेत्र के करीब 35 हजार से अधिक नागरिकों को आज से मिलेगा पानी, देखिए यह खबर

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।जबलपुर के अधारताल क्षेत्र में करीब 11 दिन पूर्व में मिल्क स्कीम पानी की टंकी के समीप मुख्य पाईप लाईन का बैण्ड फट गया था, जिसका सुधार कार्य किया जाना मुश्किल था, इसलिए कोलकाता से नए बैण्ड को बुलवाया गया, जिसे जबलपुर आते-आते कई दिन लग गए और जब जबलपुर जैसे-तैसे बैण्ड आया तो बताया गया कि वॉल्व में खराबी आ गई है, जिससे नागरिकों की प्यास अभी तक नहीं बुझ पा रही है और इतने दिनों से मंद गति से चल रहे काम की वजह से उपनगरीय क्षेत्र अधारताल के करीब 35 हजार से भी अधिक नागरिक पेयजल के लिए मुहताज हैं, जिससे नागरिकों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें शहीद अब्दुल हमीद वार्ड, संजय गांधी वार्ड व सुभाष वार्ड के नागरिक इस संकट से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह वीडियो देखिए और जानिए क्या हुआ था खराब, जिससे नहीं आ रहा था इतने दिनों तक पानी



 जानकार बताते हैं कि नगर निगम प्रशासन को पानी जैसी अत्यंत आवश्यक सेवा की सप्लाई में उपयोग होने वाले तमाम उपकरणों को अतिरिक्त रूप में बुलवाकर पहले से रखना चाहिए, ताकि जिससे कभी भी किसी भी प्रकार से किसी भी उपकरण में कोई खराबी आती है तो उसे सुधारा या बदला जा सके, जिससे नागरिकों को अति आवश्यक सेवा के लाभ से वंचित होना नहीं पड़ेगा, लेकिन निगम प्रशासन के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, इसी वजह से नागरिकों को पेयजल के लिए विगत 11 दिनों से भी अधिक दिन से परेशान होना पड़ रहा है, वहीं अब निगम के जिम्मेदार अधिकारी यह बता रहे हैं कि शुक्रवार की शाम से नागरिकों को पेयजल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी क्योंकि बैंड और बॉलव का काम पूरा हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us