थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने बताया कि आज दिनंाक 5-9-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि धर्मपाल लंगड़ा एक सफेद रंग की बुलेरो कार में अवैध शराब लेकर पनागर से रांझी तरफ ला रहा है सूचना पर सुभाष नगर झंडा चौक मे चेकिंग प्रारम्भ की गई तभी पनागर तरफ से एक बुलेरो कार बिना नम्बर की आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया कार चालक तेज गति से चलाते हुये प्रभात स्कूल तरफ भाग निकला जिसका पीछा किया तो बुलेरो का चालक नीम के पेड़ के पास तिराहे में तेजी से चलाया जिससे बुलेरो गाड़ी के दोनों पहिये नाली में घुस गये गाड़ी का सामने का कांच टूट गया दाहिनी खिड़की तथा बम्फर भी टूट गये मौके पर चालक को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मपाल पटैल उर्फ लंगड़ा उम्र 58 वर्ष निवासी सुभाषनगर झंडा चौक बताया जो तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछली सीट में तीन पेटियों में 150 पाव देशी शराब एवं 15 पाव अलग रखे मिला , आरोपी के कब्जे से 165 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बुलेरो जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।