समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार दादागुरु ओम्कारेश्वर तीर्थ में अपनी चातुर्मास साधना पूर्ण कर 13 सितंबर को जबलपुर संस्कारधानी नगर आगमन हो रहा है

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नर्मदा धरा धेनु प्रकृति जीवनदायनी पवित्र नदियों वन अभ्यारणों पर्वतों के संरक्षण संवर्धन के लिए 23 माह लगातार अनवरत अभी तक का दुनियां का सबसे बड़ा अखंड निराहार महाव्रत साधना कर रहे परम् तपस्वी महायोगी समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार दादागुरु ओम्कारेश्वर तीर्थ में अपनी चातुर्मास साधना पूर्ण कर 13 सितंबर को जबलपुर संस्कारधानी नगर आगमन हो रहा है। दादा गुरु सायं 5 बजे अंधमूक वाईपास पहुचेंगे जहां समस्त भक्त प्रेमी उनका स्वागत करेंगे स्वागत के तत्पश्चात दादागुरु सायं 7 बजे भगवान सत्य मारुति काल बजरंग बड़े सरकार मंदिर परिसर , समर्थ सिद्ध धुनि आसन समर्थ भक्त निवास शिमला हिल्स  मदन महल पहुंचेंगे और समस्त भक्त प्रेमियों से मिलेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us