विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए किया गया प्रसास सराहनीय: कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ  इंडिया लिमिटेड द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उतरदायित्व सीएसआर के तहत शासकीय आईटीआई बरगी में आर सीसी रोड़ और बाउंड्रीवाल के निर्माण कराया गया। जिसकी कुल लागत 62.05 लाख रुपये  है। जिसका लोकार्पण कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं विधायक संजय यादव के द्वारा किया गया। अब इस निर्माण कार्य से शासकीय आईटीआई बरगी के शिक्षकों व विद्यार्थियों को एक सुरक्षित वातावरण मिलेगा, वहीं सड़क निर्माण से सभी परिसर बेहतर होगा, जो की सभी के लिए लाभदायक होगा। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कहा कि पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है, ऐसे समाजहित के लिए कार्य हर संस्थान को करना चाहिए।


इस अवसर पर पावरग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक जे पी रघु, आर के गुप्ता, कुमार राहुल, शुभांशु सिंह सेंगर, सुनिल मालवी, चिन्मय मोहंती, सुरेन्द्र प्रताप, पवन जोशी, राहुल अहिरवार, उमेश कुमार, चंदन श्रीवास्तव, प्रभाष चौकसे, प्रदीप रोकेडे, संदीप त्रिपाठी एवं आईटीआई बरगी के प्राचार्य पंकज शर्मा, सह निदेशक आर के द्विवेदी सहित अन्य अध्यापक, कर्मचारी एवं स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। आईटीआई बरगी के रोड एवं बाउंड्रीवाल के निर्माण के उपरांत संस्थान की सुरक्षा एवं आवागमन की व्यवस्था आसान हो गई है। इस अवसर पर कलेक्टर जबलपुर ने पावरग्रिड के इस योगदान की तारीफ  करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्य जारी रखने का आग्रह भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us