हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।रक्षाबंधन की रात विजय नगर निवासी शैलेन्द्र चतुर्वेदी को अपनी बहन के लिए ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी, वो सभी ब्लड बैंक में जा जा के पूछ रहे थे, पर कहीं भी ब्लड नही मिल रहा था, ये खबर रेगुलर ब्लड डोनर डॉ. शुभम अवस्थी के पास आई, जिसके बाद वह ब्लड बैंक पर गए और उन्होंने अपना ए पॉजिटिव ब्लड दान कर रक्षाबंधन के दिन एक बहन की जान बचाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज के इस पवित्र दिन में कभी भाई बहन को निराश नही होने दूँगा, इस तरह शुभम अवस्थी ने 35 वी बार ब्लड डोनेट करके भाई बहन के पवित्र रिश्ते में मिशाल कायम करते हुए एक और जिंदगी बचा ली।
Tags
jabalpur
madhyapradesh
MP
nagar nigam
RAILWAY
Rakshabandhan
whether update
जबलपुर jabalpur MP top