हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली मिल्क स्कीम पानी की टंकी में मुख्य सप्लाई लाईन में एक बड़ा लीकेज आ जाने के कारण अधारताल क्षेत्र के तमाम नागरिकों को अब कुछ दिनों के लिए नर्मदा नदी के पेयजल के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा।
इस संबंध में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मिल्क पानी की टंकी को जोडऩे वाली मुख्य पाईप लाईन में लीकेज आ जाने के कारण उसका सुधार कार्य किया जा रहा है, जिसके लीकेज को बनाने की सामग्री अन्य राज्य से आने के कारण देरी हो रही है, इसलिए अभी अधारताल क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल के लगभग सप्ताह भर के लिए वंचित रहना पड़ेगा।