महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अधिकारियों को दिए यह विशेष निर्देश, पढ़िए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। गणेश उत्सव एवं जैन धर्मावलंबियों के पर्यूषण पर्व के अवसर पर शहर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅं जैसे मंदिरों आस-पास स्वच्छता का वातावरण, चूने की लाइन, प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू ने नगर निगम के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू ने पर्यूषण पर्व एवं गणेशोत्सव पर्व पर संस्कारधानी के समस्त सम्माननीय नागरिकों को शुभकामनाएॅं एवं बधाई दी है।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू के निर्देशानुसार निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सभी जैन मंदिरों, गणेश पंडालों के साथ-साथ अन्य सभी धार्मिक स्थलों के आस-पास विशेष सफाई व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था रखने के आदेश अधिकारियों कर्मचारियों को दिये।

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सभी जैन मंदिरों, गणेश पंडालों, एवं अन्य धार्मिक स्थलों के आस-पास सफाई हेतु कर्मचारियों डयूटी लगाकर साफ-सफाई, फॉगिंग, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव, नाला नालियों की साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठवाना, चूने की लाइन डलवाना, एवं धुलाई करवाकर सेनेटाइजेशन कराना, जैन मंदिरों, धार्मिक स्थलों के आस-पास समुचित प्रकाश व्यवस्था, एवं आवारा पशुओं को पकड़ने आदि कार्यो को संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। उपरोक्त कार्यो में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतने की भी निगमायुक्त ने अधिकारियों को हिदायत दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us